Praise the Lord. Happy New Year. नया साल है नया बल वाला | Naya Saal Hai Naya Bal Vala Lyrics, New Year Song Lyrics
Naya Saal Hai Naya Bal Vala Lyrics in Hindi :
नया साल है नया बल वाला –(2)
नया जोश है नया हौसला –(2)
मेरे नासरी तेरा शुक्रिया –(2)
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया –(2)
हैप्पी न्यू ईयर
1.
तेरी रहमतें तेरी बरकतें
नहीं भूलती तेरी कुर्वतें –(2)
ये तेरा रहम ये तेरा करम –(2)
मुझे मिल गया तेरा आसरा –(2)
मेरे नासरी तेरा शुक्रिया –(2)
हैप्पी न्यू ईयर –(2)
2.
कभी मैं गिरा कभी मैं उठा
तेरे फजल से मैं चलता रहा –(2)
मेरी उम्र भर मेरे साथ हैं –(2)
तेरी बक्शीशे ये तेरी दया –(2)
मेरे नासरी तेरा शुक्रिया –(2)
हैप्पी न्यू ईयर
3.
मेरे गिर्द है कई हादसे
बड़े ही कठिन सभी रास्ते –(2)
मगर आखिरी मेरे सांस तक –(2)
बना है तू ही मेरा रहनुमा –(2)
मेरे नासरी तेरा शुक्रिया –(2)
हैप्पी न्यू ईयर
Naya Saal Hai Naya Bal Vala Lyrics in English :
Naya saal hai naya bal vaala –(2)