मेरा येशु मसीह है खुदा, Mera Yeshu Masih Hai Khuda, Hindi Christian Song Lyrics
‘मेरा येशु मसीह है खुदा’ यह एक हिंदी प्रभु येशु का गीत हैं. और भाई बख्शीश मसीह और जसविंदर जस्सी ने अपने मधुर आवाज में इस गीत को गाकर प्रभु येशु की महिमा की हैं. गीतकार कहता है, “येशु मसीह मेरा खुदा हैं, और वो सबकी प्रार्थनाओं को सुनता हैं.” तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करे.
Mera Yeshu Masih Hai Khuda |
Song Details
- Song : मेरा येशु मसीह है खुदा, Mera Yeshu Masih Hai Khuda
- Singer : Bakhsheesh Masih and Jaswinder Jassi
- Music : Bakhsheesh Masih
- Lyrics : Charles Masih
- Composer : Bakhsheesh Masih
मेरा येशु मसीह है खुदा, Mera Yeshu Masih Hai Khuda Song Lyrics
मेरा येशु मसीह है खुदा
वो सुनता है सबकी दुआ……. 2
प्यार करता बड़ा, करता बड़ा
तेरे पासा वो खड़ा, पासा वो खड़ा
साथ देता वो हर पल सदा
मेरा येशु मसीह है खुदा
वो सुनता है सबकी दुआ……. 2
1) उसने लंगड़ों को चलना सिखाया
अंधों को आखें दी पास बुलाया…. 2
जो पुकारते हैं, पुकारते हैं
सिफ़ा पा जाते हैं, पा जाते हैं
हर मुश्किल में साथ खड़ा
मेरा येशु मसीह है खुदा
वो सुनता है सबकी दुआ…… 2
2) हालेलुया हालेलुया कहते चले हम
येशु के पीछे पीछे बढ़ते चले हम…….. 2
जिन्दगी पाएंगे, हम पायेंगे
नया बल पाएंगे, बल पाएंगे
उसके साथ रहेंगे सदा
मेरा येशु मसीह है खुदा
वो सुनता है सबकी दुआ…… 2
3) जो येशु के पीछे चलता
वो किसीसे नहीं घबराता…… 2
बेटा येशु का बक्षी वो महिमा उसकी गाता…… 2
आगे चलता है वो, चलता है वो
पीछे चलते रहों, चलते रहों
हरपल सबके साथ खड़ा
मेरा येशु मसीह है खुदा
वो सुनता है सबकी दुआ……… 4