क्रिसमस के मौके पर दुनिया भर के लोग एक दूसरे को बड़ा दिन का शुभसंदेश, christmas wishes massages, Christmas Quotes और Bible varses भेज कर शुभकामनाएँ देते हैं। यहाँ पर हमने कुछ Merry Christmas Wishes in Hindi आपके साथ शेयर किए हैं। आप अपने परिजनों को, दोस्तों को WhatsApp, Facebook या अन्य तरीकों से Christmas wish करे।
क्रिसमस शुभेच्छा संदेश, Christmas Wishes
1.
|
क्रिसमस संदेश |
खुशियों भरा त्योहार आया है,
सब लोगों के लिए प्यार लाया है।
आओ हम सब मिलकर मनाएं
यीशु के जन्म की खुशी मनाएं
2.
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है,
3.
प्रभु येशु का पवित्र पर्व,
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का,
अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,
क्रिसमस की बधाई 2021
4.
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियाँ अपार
सांता क्लॉज़ आये आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
5.
खास है क्रिसमस का त्योहार
इसलिए मनाते हैं हर बार
ये त्योहार है खुशियों से भरा
तभी तो है यीशु हमारा
6.
कोई फरिश्ता बनकर आएगा,
आपकी सभी आशाएं पूरी होंगी,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
खुशियों के उपहार दिए जाएंगे!
7.
क्रिसमस की सच्ची भावना
आपके दिल में चमके
और आपके रास्ते को रोशन करे।”
8.
आओ सभी हम झूमे नाचे
खुशियों का संदेश सबको सुनाए
जन्मा है जगत का उद्धरकार्ता
आओ चलें सबको बताएं
9.
ज़रा उनको बता देना,
जो ना-उम्मीद रहते हैं
की वो आया है दुनिया में,
मसीहा जिसे कहते हैं
10.
हो मुबारक दुनियावालों
येशु चरणी में आयें है
तेरे मेरे पापों के खातीर
येशु चरणी में आयें है
Read more ; Bible trivia, बाइबल सामान्य ज्ञान प्रश्नों उत्तर…….
Christmas wishes 2021
11.
देखो आई है रात क्रिसमस की
खुशी लाई है साथ क्रिसमस की
सारी दुनिया में चर्चे इस रात के
सबके होटों पे नगमें इस रात के
गुनगुनाती है रात क्रिसमस की
खुशी लाई है साथ क्रिसमस की
12.
आनंद मनाओ खुशियां मनाओ
ज्योति मुक्ति आई है जगत में
यही शुभसंदेश सुनाने आया है क्रिसमस
13.
“क्रिसमस मेरे दिल में खुशी लाया है,
मैं अपनी सभी गलतियों के लिए क्षमा मांगता हूं,
मैं सभी के लिए खुशी की कामना करता हूं,
मदद ही एकमात्र धर्म है जिसे मैं गा सकता हूं।”
क्रिसमस की बधाई! “
14.
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!
मेरी क्रिसमस एसएमएस 2021
15.
आपको मिले प्रभु यीशु का आशीर्वाद,
जीवन में हो उत्साह का संचार,
उमंग रहे यूं ही बरकरार,
आपका क्रिसमस हो सबसे शानदार
16.
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
17.
इस साल का क्रिसमस और आने वाला नया साल
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आए
क्रिसमस की शुभकामनाएं!
18.
आने वाला क्रिसमस सूरज आपके जीवन में एक नई आशा लेकर आए, और आपको खुशी और शांति प्रदान करे,
हैप्पी क्रिसमस।
19.
चलो क्रिसमस मनाएं।
उत्साह में, बारिश में
प्रभु की कृपा होगी।
क्रिसमस की शुभकामनाएं। ”
20.
खुशबू चारों तरफ फैल गई।
खुशियों का दिन आ गया।
मैं ईश्वर से एक ही प्रार्थना करता हूं
कि, वह सभी को सुख-समृद्धि प्रदान करे।
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
23.
मैं इस क्रिसमस पर सांता को आपके लिए एक बहुत ही खुश उपहार की कामना करता हूं।”
24.
क्रिसमस परहमेशा आपको शांति, आनंद और बिना शर्त प्यार की कामना।
25.
मैं एक नो कार्ड भेज रहा हूँ,
मैं कोई फूल नहीं भेज रहा हूँ,
सीधे सच्चे दिल से मुझे आपको,
क्रिसमस और नए साल की,
शुभकामनाएं