Woh Pyari Salib , वह प्यारी सलीब, Anil Kant, Jesus Worship Song Lyrics
Woh Pyari Salib
Praise The Lord. ‘वह प्यारी सलीब‘ jesus worship song है. हमारे पापों के कारण प्रभु येशु ने क्रूस पर जो लहू बहाया, हमारे लिए जो दुःख सहा उसको गीतकार ने गीत के रूप में रचना कर के प्रभु की आराधना की हैं. इस गीत को बहन रीना कांत ने अपने मधुर आवाज में गाया हैं. कहा जाए तो यह good friday song हैं. तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की स्तुति करें.
Song Details
- song : वह प्यारी सलीब,
- singer : Reena Kant
- lyrics : Pa. Anil Kant
- label : Anil Kant
Pa.Anil Kant के ये गीत भी आपको पसंद आयेंगें :
2) Aasma Pe Nazar Aaye, आसमा पे नजर आए,
वह प्यारी सलीब. Woh Pyari Salib Song Lyrics
वह प्यारी सलीब, दिखती है मुझे
पहाड़ पर खड़ी की मसीही ने नदामत उठा
मेरे लिए जान दी…..2
वह प्यारी सलीब, दिखती है मुझे
1)
है वो सलीब लहू से भरी
दिखती है फिर भी कितनी हसीं….. 2
की मसीही ने कफारा दिया
मुझको मिले जिंदगी
वह प्यारी सलीब, दिखती है मुझे
पहाड़ पर खड़ी
2)
था नाम जिसका शर्मिंदगी
अब वोह सलीब है जिंदगी….. 2
मेरी जीत का बना वो निशान
मस्लूब येशु मसीह
वह प्यारी सलीब, दिखती है मुझे
पहाड़ पर खड़ी
3
छोडू ना अब मैं प्यारी सलीब
रखूँ इसको दिल के करीब….. 2
मेरी शिफा मेरी नजात
है ये मेरी जिंदगी
वह प्यारी सलीब, दिखती है मुझे
पहाड़ पर खड़ी की मसीही ने नदामत उठा
मेरे लिए जान दी…..2
वह प्यारी सलीब, दिखती है मुझे
पहाड़ पर खड़ी
अन्य jesus worship song lyrics :
1) आओ चले प्रभु के पास, Aao Chale Prabhu Ke Paas
2) गहरे प्यार से तूने प्यार किया, Gehre Pyaar Se Tune Pyaar Kiyaa