साथ है मसीहा, Sath Hai Masiha, Hindi Christian Song Lyrics
‘साथ है मसीहा’ यह एक प्रभु येशु का हिंदी गीत हैं. और इस गीत को बहन रोहिणी शमूएल और रागिनी ने अपने मधुर आवाज में गाया हैं. गीत को लिखा हैं राजा दाद्वान ने. वह कहते हैं, ” जब हमारे साथ येशु मसीह हैं तब हमें क्यों डरना चाहिए. वो हमारी ओर से लढ़ेगा और हम विजयी होंगे.” तो आइए इस मधुर गीत के जरिए हम प्रभु येशु की महिमा करे.
Song Details
- Song : साथ है मसीहा, SAATH HAI MASIHA
- Singer : ROHINI SAMUEL & RAGINI
- Music : Amrit Dhariwa
- Lyrics ; Raja Dadwan
- Composition : Amrit Dhariwal
- label ; Olpha omega Records
Sath Hai Masiha Song Lyrics in Hindi
क्यों तू डरता है
तेरे लिए वो लढता हैं…….. 2
न रथ न घोड़े.. 2, विजय दिलाएंगे
जब साथ है मसीहा.. 2, जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे….. 3
हम फ़तेह पायेंगे
उसके लोगों को जो भी कोई ललकारता है
बच्चे से फिर वो ही बलवान को मारता है……. 2
दाऊद जैसे गोलियथ ..(2), हम हराएंगे
जब साथ है मसीहा..(2), जीत हम जायेंगे
जब साथ है मसीहा, जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे….. 3
हम फ़तेह पायेंगे
हम लेके चलेंगे अपने साथ हथियार रूहानी
शैतान भी हारेगा हमसे दुशमन जो जाने
येशु नाम में हम तो..(2), बढ़ते जायेंगे
जब साथ है मसीहा..(2), जीत हम जायेंगे
जब साथ है मसीहा, जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे….. 3
हम फ़तेह पायेंगे
पैगाम मोहब्बत का घर घर पहुंचाएंगे
नफरत को भी हम प्यार से जीत दिखायेंगे
येशु आनेवाला..(2), सबको बताएँगे
जब साथ है मसीहा..(2), जीत हम जायेंगे
जब साथ है मसीहा, जीत हम जायेंगे
जीत हम जायेंगे….. 3
हम फ़तेह पायेंगे
Official Music Video
More lyrics