Anugrahkari Priy Prabhuji, अनुग्रहकारी प्रिय प्रभुजी, hindi christian song lyrics
Anugrahkari Priy Prabhuji |
Praise The Lord. ‘अनुग्रहकारी प्रिय प्रभुजी’ यह एक hindi christian song हैं. गीतकार कहता हैं, “है अनुग्रहकारी प्रभुजी हम तेरे शरण में आते है. और हमारा तन मन और धन आपको भेट चढ़ाकर हम आपको साष्टांग प्रणाम करते हैं.” तो आइए इस गीत के जरिए हम भी प्रभु की महिमा करें.
Song Details
song : अनुग्रहकारी प्रिय प्रभुजी, Anugrahkari Priy Prabhuji
singer : –
music : –
lyrics : –
अनुग्रहकारी प्रिय प्रभुजी, Anugrahkari Priy Prabhuji song lyrics
अनुग्रहकारी प्रिय प्रभुजी
तेरे शरण में हम आते है
तन मन धन तुझको भेट चढ़ा के
करते हैं हम तुझे साष्टांग प्रणाम
1)
हर दिन तू हमें आशीष देता
गिरने से हमको बचा के तू रखता……… 2
जीवन के इस लंबे सफर में
तेरा वचन ही राह दिखाता………. 2
अनुग्रहकारी………
2)
संकट क्लेश तो आते रहेंगे
पर तेरा अनुग्रह काफ़ी है हर पल…….. 2
हम तेरे क़दमों में चलते रहंगे
जीत हमारी होगी आखिर जरूर……… 2
अनुग्रहकारी………
3)
सेवा येशु से हमको मिली है
मिट्ठी के बर्तन लेके खज़ाना है स्वर्ग का
टूट जाए तो भी परवा नहीं है
महिमा हम तुझ को देते रहेंगे
अन्य hindi christian song :
1) आओ चले प्रभु के पास, Aao Chale Prabhu Ke Paas
2) Aasma Pe Nazar Aaye, आसमा पे नजर आए