Hamd O Sanna Song Lyrics, हम्द ओ सन्ना, New Hindi Christian Song 2020
Hamd O Sanna |
Praise The Lord. ‘हम्द ओ सन्ना‘ यह नया मसीही गीत हैं. गीत को लिखा और गाया है भाई अंकुर मसीह ने. गीतकार कहता हैं, “है मेरे मसीहा आपकी स्तुति हो. और मैं जब तक जीवित रहूँगा, तब तक मैं आपकी हम्द ओ सन्ना यानी प्रशंसा(गुण-कीर्तन) करता रहूँगा.” तो आइए इस गीत के जरिए हम भी अपने खुदावंद की हम्द ओ सन्ना करें.
Song Details
- song : हम्द ओ सन्ना, Hamd O Sanna
- singer, lyrics and music : Ankur Masih
- label : Ankur Masih
Ankur Masih के ये गीत भी आपको पसंद आयेंगे :
1) ZAROORAT, ज़रुरत
2) तेरा लहू बड़ा कीमती हैं प्रभु, Tera lahu bada kimati hain prabhu
हम्द ओ सन्ना, Hamd O Sanna Song Lyrics
मेरे मसीहा स्तुति हो…… 2
हम्द ओ सन्ना करता रहू,
जब तक मैं जिंदा रहू…….. 2
1)
क्रिपा करने वाला,
सदा तरस खाने वाला….. 2
विलंब से क्रोध करने वाला,
प्रेम से भरा हुआ तू,
मेरे मसीहा…..
2)
आदर महिमा तेरी
सदा तुझको मिलने पाये……. 2
आनंद के बलिदान चढ़ाते हम,
आराधना करते,
मेरे मसीहा…..
3)
पुकारने वाले के,
संग रहने वाला सदा……. 2
आवाज सुनकर आझाद कर के,
आनंद देने वाला,
मेरे मसीहा…..
4)
सृष्टि के पहले,
मेरे कारण घायल…….. 2
मृत्यु से मुझको नया जीवन दे कर,
नये तौर से सृष्टि की
मेरे मसीहा, स्तुति हो…… 2
हम्द ओ सन्ना करता रहू,
जब तक मैं जिंदा रहू…….. 6
अन्य hindi christian song lyrics :
1) मेरा येशु है कितना महान, Mera Yeshu Hain
2) khul jaayengi kitaben, खुल जायेंगी किताबें