Praise The Lord. Hindi Christmas Songs Book, हिंदी क्रिसमस गीतों की किताब, 20 Songs, Small Book, Christmas Songs, Best Christmas Songs, Old Christmas Songs.
Hindi Christmas Songs Book |
हुआ पैदा मसिहा प्यारा, मरियम राजा दुलारा
सब मिलके खुशी मनाये दुतो संग मंगल गाओ
खुश हुए मजुशी जाकर, मुर्र सोना भेट चढाकर
2)
धरती खील उठी है, सागर उछल रहा है
आज प्रभु हमारा हमसे मिलने आया है
मरीयम की गोद में मसिहा आया है
पृथ्वी के सारे लोगो दर्शन उसके करलो
मुक्ती और जिवन देने मसिहा आया है
3)
जन्मा हे येशु राजा चरणी मे इन्सान बनकर
पापो से हमको बचाने, अनंत जिवन हमको देने
स्वर्ग की राह दिखाने
अदभूत पिता का प्रेम है, स्वर्ग छोडकर येशु आया
स्वर्ग की राह दिखाने
4)
बडे चलो, बडे चलो,
प्रित मिलन को प्रभु दर्शन को आगे बडे चलो
Happy Cristmas… ४
पाप जगत में आया था
हम सब को फरमाना था
आज नई एक ज्योत जली है
मानव बनके येशु आया
आज नई एक ज्योत जली है
उस ज्योती में चलो
5)
झुमेंगे, गायेंगे खुशिया मनायेंगे
आज पैदा हुआ है मसी, ताली बजायेंगे
हमको बचाने आज येशु है आया
6)
झुमो नाचो खुशीसे आज
येशु पैदा हुआ… (3)
बेथेलहेम की छोटी नगरिया चमका सितारा रे
प्रभु सबका आया हो… (2)
बार-बार ढुंढवाया येशु को
आनंद खुशियाँ आयी जगत में येशु के आने से
ज्योती], मुक्ती आयी जगत में येशु के आने से
7)
गडरिये जब भेडों को रात में चरा रहे थे
एक दुत तब बिच में उतरा था, साथ बडे वैभव के
तुम्हारे लिए जन्मा है दाऊद के ही कुल से
कपडे में लिपटा हुआ और पडा चरनी में
8)
आदी में वचन था परमेश्वर का
और वो वचन खुद परमेश्वर था
और वो वचन खुद येशु मसिह था
वचन संसार में आया, ईन्सान बनकर आया
रचा जिस मानव को अपने हाथों से
दुर गया खुद दुर खुदा से
पापो की खाई में खोया, ढुंढने येशु है आया
सन्तान होने का अधिकार मिला है।
मुक्ती देने येशु आया, शांती देने येशु आया
9)
एक दुत वहाँ आया देने को दर्शन
एक बालक ने रखा इस दुनिया में कदम
आखों में आशा की उनके जागी एक किरण
10)
आज की रात सुहानी है
कैसाये प्यार है, कैसा संसार है
स्वर्ग को छोडके धरती पे आया
देने शिफा हमको
पापी संसार है, तेरा ही साथ है
हमको किस का है डर
चरवाहा हो तुम अगर
11)
तारे की रोशनी से मिल गई हमको नजात
अपने प्यारे बेटे को २
सारे जग में जिवन में, शांती, आनंद
12)
झूमो रे नाचो आओ खुशियो के गीत गाओ
आनंद मनाओ आओ झुमो रे नाचो गाओ
हॅपी क्रिसमस आया
हॅपी क्रिसमस –(4)
मरियम के गोद जनम लिया है
आज अपना मसिहा
उध्दार करने आया सबका
प्यारा येशू मसिहा
हॅपी क्रिसमस –(4)
जीवन सबका स्वर्ग बनाने
हर इन्सान से प्रेम करो तुम
ये संदेशा लाया
हॅपी क्रिसमस –(4)
13)
चमका सितारा आज चरणी में
पाक रूह की कूदरत हमपर हो
येशू नाम से जिंदगी पाऐ हम
कुछ तो तारिफ खुदावंद को
भेजा येशू हमको बचाने को
येशू मसिह पैदा हुआ हालेलुया
13)
पैदा हुआ है मसिह
चमका है उसका सितारा
हो ss आशा ओं के दिप जलाने यहाँ
स्वर्ग दुतोंने मिलकर गाया
एक सुनेहरा गीत सुनाया
सभी लोगोंने दर्शन पाया
जिसमें रखा गया नुरे जलाली
14)
हुआ है पैदा शफिये आलम
कहीं से आवाज आ रही है
इधर वो तारा चमक रहा है
जगभर कैसी जगमगा रही है
पडा है चरणी में नन्हा मुंजी
नजात आलम में आगई है
15)
धरती पर येशु आया, उध्दार करने आया
हम खुदा से दुर गये थे खोजने येशु को भेजा
भटक गये थे राहों में अपनी ढूंढने येशु को भेजा
16)
आओ मिलकर नाचे गाये, सबको सुनाये खुशिका पैगाम
आसमान में चमका तारा, पैदा हुआ जब येशू प्यारा
रातों को गडरीये अपनी, भेडों को चराते समय
ज्ञानी लोगो ने तारा देखा, चकीत होकर सोचने लगे
17)
कैसा सुहाना मौसम है लोगो
बेथेलहेम की गलीयों में तुम देखो
झुमोरे, नाचोरे, गाओरे पैदा हुआ येशु राजा
18)
बेथलेहेम के गाँव में
एक छोटे गाँव एक बालक पैदा हुआ
पैदा हुआ है येशू
ईश्वर का बेटा है, वो सृष्टी करता है, मानव की रचना उसने की
दुनिया का सृष्टी करता, दुनिया में जब वो आया, दुनिया में जगा ना मिली
आकाश में महिमा हो, पृथ्वी में शांती हो, दुतोने ये घोषणा की
उसके कंधे पर प्रभुका, अद्भुत युक्ती करने वाला, पराक्रमी परमेश्वर वो है
19)
वो आया है, इस धरती पर
तब उसको ये पता चला
इस धरती पर राजाओं का राजा आया है
गडरियों को दुत का संदेश मिला
बेथेलहेम की ओर चलने लगे
तब उसको ये पता चला
इस धरती पर राजाओं का राजा आया है
आओ हम सब उसका ही गीत गाए
आज के दिन हम खुशियाँ ही मनाए
इस धरती पर राजाओं का राजा आया है
20)
मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा यीशु जन्मा,
पापिन कारण तारण मेरा प्यारा यीशु जन्मा
मरियम बैठी अपने घर में,
आया दूत स्वर्ग से, बोला कुंवारी मरियम
से कि “लो सलाम हमारा जी”
मरियम बैठी गौशाले में, राजा बालक चरनी में
आये गड़रियें दंडवत करने सारे जग के त्राता को
आगे-आगे तारा पीछे-पीछे पंडित लोग,
सोना, मुर, लोबान चढ़ाते करते उसकी महिमा जी