Wo Lahoo, वो लहू, Good Friday Song Lyrics
Wo Lahoo
Praise The Lord. ‘वो लहू‘ hindi good friday song हैं. इस गीत को बहन रागिनी ने गाया हैं. गीतकार ने प्रभु येशु का क्रूस पर चढ़ाये जाने का समय का वर्णन एक गीत के रूप में रचना की हैं. गीतकार कहते हैं, “है प्रभु जो लहू आप बहा रहे हो वो लहू मुझको दे दो. साथ साथ हाथ-पैर में ठोके गए किल भी मुझको दे दो. वहीँ जो क्रूस आप उठा के ले जा रहे हो, वो क्रूस भी मुझको दे दो.” तो आइए जो दुःख प्रभु येशु ने हमारे लिए उठाया है, उसे याद करते हुए हम भी इस गीत के जरिए प्रभु येशु की आराधना करें.
Song Details
- song : वो लहू, Wo Lahoo
- Singer : Ragini
- Lyrics : Sh. Chaman Lal Ji
- Music : Amrit Dhariwal
- Label :Alpha Omega Records
वो लहू Wo Lahoo Lyrics
वो लहू मुझको दे दो,
वो किल मुझको दे दो….. 2
जो उठाय जा रहे हो….. 2
वो सलीब मुझको दे दो
1)
लंगड़े चलाने वाला,
कोढ़ी बचाने वाला…. 2
अन्धों को देता आँखे
मुर्दे जिवाने वाला…. 2
शाफी कहाना वाला
वो हबीब मुझको दे दो…. 2
जो उठाय जा रहे हो….. 2
वो सलीब मुझको दे दो
वो लहू…
2)
आजा वो फिर से येशु
तुम मेरी जिंदगी में….. 2
कट जाए उम्र सारी
बस तेरी बंदगी में…. 2
वो सदा बहा चमन में
वो नसीब मुझको दे दो…. 2
जो उठाय जा रहे हो….. 2
वो सलीब मुझको दे दो
वो लहू मुझको दे दो,
वो किल मुझको दे दो….. 2
ये masihi geet भी आपको पसंद आयेंगे :
1) Woh Pyari Salib , वह प्यारी सलीब
2) तेरा लहू, Tera lahu