करता हूँ मैं तेरी चिंता, Karta Hun Main Teri Chinta, Hindi Jesus Worship song
‘करता हूँ मैं तेरी चिंता’ यह एक हिंदी मसीह गीत हैं. गीतकार ने बहुत ही खूबसूरती से इस गीत को रचा हैं. इस गीत के जरिए हम प्रभु से नहीं बल्कि प्रभु येशु हमसे बात करते हैं. और वह हमें धैर्य देते हैं और कहते हैं, “मैं तुम्हारी चिंता करने वाला परमेश्वर हूँ. मैं हर संकट समय में तुम्हारे साथ रहूँगा, कभी तुम्हारा हाथ न छोडूंगा.”
Karta Hun Main Teri Chinta |
Song Details
- song : करता हूँ मैं तेरी चिंता, Karta Hun Main Teri Chinta
- singer : unknown
- lyrics : unknown
- music : unknown
करता हूँ मैं तेरी चिंता, Karta Hun Main Teri Chinta song lyrics
करता हूँ मैं तेरी चिंता
तू क्यों चिंता करता हैं….. 2
आसुओं के घाटियों में
हाथ न छोडूंगा तेरा……. 2
1) मेरी महिमा तू देखेगा
खुद को मेरे हाथों में दे दे….. 2
मेरी शक्ति मैं तुझको देता हूँ
चराऊंगा हरदिन मेरी क्रिपा में……. 2
करता हूँ मैं तेरी चिंता
तू क्यों चिंता करता हैं
आसुओं के घाटियों में
हाथ न छोडूंगा तेरा……. 2
2) सभी तुझको भूलेंगे तभी
क्या मैं तुझको भूलूंगा कभी…….. 2
अपने हाथों में तुझे उठाकर
चलाऊंगा हरदिन इसी जहाँ में…….. 2
करता हूँ मैं तेरी चिंता
तू क्यों चिंता करता हैं
आसुओं के घाटियों में
हाथ न छोडूंगा तेरा……. 2
3) अब्राहम का मैं परमेश्वर हूँ
अदभुत कार्य क्यों न करूँगा…… 2
लाल सागर में रस्ता दिया
आज भी मैं करने के योग्य हूँ…… 2
करता हूँ मैं तेरी चिंता
तू क्यों चिंता करता हैं
आसुओं के घाटियों में
हाथ न छोडूंगा तेरा……. 2